छुट्टा पशुओं के आतंक की खबर को प्रशासन ने लिया संज्ञान

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में घूम रहे मवेशियों की खबर तेजस टुडे ने "आवारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान, प्रशासन व अधिकारी मौन" नमक शीर्षक से बुधवार को प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया जिसे देखते हुए नरहन व सरायबीरु के आस पास घूम रहे आवारा मवेशियों को खुद खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव मौके पर पहुंच अधिकारी व ग्राम प्रधान की मदद से मवेशियों को पकड़ ट्राली में भर उन्हें नजदीकी गौशाला में भेजवा दिया गया। मवेशियों को प्रशासन द्वारा पकड़कर गौशाला भेजते देख लोगो ने राहत की सांस ली।

बता दें कि छुट्टा मवेशी चिलचिलाती धूप में अपनी प्यास बुझाने के लिए गांवों के अंदर का रुख कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप व गर्मी की बढ़त से छुट्टा मवेशीयों में बौखलाहट काफी दिख रही है जिससे आये दिन सांडों व गायों द्वारा ग्रामीणों को दौड़ाते व मारते देखा जा रहा है। अकेले सरायबीरु ग्राम में मवेशियों द्वारा लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर चुका है। आवारा मवेशियों को पकड़ने वालो में सहायक विकास अधिकारी जैस यादव, सचिव सरला गौड़, ग्राम प्रधान नरहन मीरा यादव, सरायबीरु ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 9010714895818635829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item