नगर निकाय चुनाव के कार्यक्रम जारी: डीएम

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन (जनपद महराजगंज की नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार, जनपद मस्ती की नगर पंचायत भानपुर एवं न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित नगरीय निकायों को छोड़कर) कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने निर्देश दिया कि जनपद के समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के पदों के सामान्य निर्वाचन, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर निम्नलिखित विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार होगा।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने का 11 अप्रैल (मंगलवार), नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अन्तिम तिथि व समय 11 से 17 अप्रैल तक (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि व समय 18 अप्रैल (मंगलवार) (पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक), अभ्यर्थन की वापसी की तिथि व समय 20 अप्रैल (गुरुवार) (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), प्रतीक आवंटन की तिथि व समय 21 अप्रैल (शुक्रवार) (पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान की तिथि व समय 4 मई (गुरूवार) (पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक), मतगणना की तिथि व समय 13 मई (शनिवार) (पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक) है।

Related

जौनपुर 6996332711881557837

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item