खण्ड शिक्षा अधिकारी की शह पर बिना मान्यता के चल रहे तमाम विद्यालय

 मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में तमाम जगहों पर बिना मान्यता के जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल तक के विद्यालय धड़ल्ले से खंड शिक्षा अधिकारी की शह पर चलाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मछलीशहर खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्यालय के संचालकों से मोटी रकम की धन उगाही की जाती है और अवैध रूप से चल रहे विद्यालय छात्रों के गार्जियन से फीस प्रैक्टिकल और सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध तरीके से मनमानी ढंग से पैसा वसूलते हैं। कुछ विद्यालयों में तो एक ही दो अध्यापक कक्षा 6 से लेकर 10 तक की क्लास को मैनेज करते हैं जिस कारण से अध्यापकों की अभाव की वजह से छात्र छात्राओं को पूर्णरूपेण शिक्षा नहीं मिल पाती है।

इस तरह के विद्यालय संचालक अधिकारियों की शहर पर शिक्षा को व्यवसाय बनाकर रख दिया है। छात्र एवं छात्राओं का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। उन अवैध विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक बच्चों की फीस जमा करते करते परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा सरकार के मंसूबे सस्ती और अच्छी पहले से बेहतर शिक्षा प्रदेश के बच्चों को देने का सपना है, वहीं उसी सरकार के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर दोनों हाथों से मोटी रकम बटोरने में लगे हुए हैं और सरकार के सभी पाक मंसूबों पर लगातार पानी फेरने में लगे हुये हैं।

Related

जौनपुर 3388232988520442243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item