नगरवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिये मैदान में आयी हूं: डा. चित्रलेखा

 जौनपुर। पिछले दो दशक से नगर की लचर—पचर व्यवस्था जैसे बजबजाती नालियां, शुद्ध पेयजल, टूटी सड़कें, जाम के झाम से बिलबिलाते नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से नगर को सुसज्जित करने व नगरवासियों की जेब पर पड़ रहे अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करने का संकल्प लेकर नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु युवा जनप्रतिनिधि के रूप में अपने को प्रस्तुत करते हुए टीडीपीजी कालेज की प्रवक्ता डा. चित्रलेखा सिंह ने आज अपने चुनावी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि नगर में 20 वर्षों से एक जनप्रतिनिधि द्वारा आज तक नगर की सफाई व्यवस्था और कूड़े के ढेर में तब्दील होते शहर के लिए कोई भी हेल्पलाइन जारी नहीं किया गया है। साथ ही महिलाओं एवं दिब्यागों के लिए शौचालय हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी और न ही कोई योजना तैयार कर सके। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर उन्होंने दिल्ली के हाईटेक माड्यूल ऊपर काम कर चुके आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए शहरवासियों को विश्वास दिलाने का प्रयास कर रही हूं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, महामंत्री कमलेश पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8550523379153140550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item