देशी पिस्टल एवं तमंचा के साथ दो गिरफ्तार

 सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में निरन्तर प्रयत्नशील थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह को देशी पिस्टल व तमंचा के साथ दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल पवन कुमार एवं आफताब अहमद के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे।

सूत्रों के अनुसार पुलिस डीह अशरफाबाद बाजार पहुंचकर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी में एक युवक के पास से देशी पिस्टल व कारतूस तथा दूसरे के पास से देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान सुलतानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र स्थित मरूई किसुनदासपुर निवासी प्रिन्स राजभर पुत्र संत लाल तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरौली गांव निवासी रितिक शर्मा उर्फ राका पुत्र राजेंद्र शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

जौनपुर 6271265216668289952

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item