पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार कमीशन गम्भीर

 केराकत, जौनपुर। वर्तमान में अधिकारीगणों द्वारा देश के चौथे स्तम्भ को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। सच का आईना दिखाना पत्रकारों को भारी पड़ रहा है। जी हां, हम बात कर रहे केराकत के अधिकारीगणों की जो उक्त बातों को फॉलो करते नजर आ रहे हैं। केराकत तहसील क्षेत्र के पेसारा ग्राम स्थित गौशाला की खबर छापने के 3 दिन बाद पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा लादने को लेकर जहां प्रेस परिषद व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार कमीशन के मीडिया प्रभारी दीप नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे की शिकायत पत्रक भेजी। शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व केराकत क्षेत्र के कुछ पत्रकार ग्राम पेसारा स्थित गौशाला में गायों के मरे हुए होने व गायों की दुर्दशा पर खबर छापा था जिससे नाराज होते हुए 3 दिन बाद अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान को आगे कर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा करा दिया गया जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। वहीं जनपद के हर गौशाला की नोडल अधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बहरहाल अब देखते हैं कि जिम्मेदार अधिकारी कहां तक इस मामले में कर्तव्य परायणता निभाते हैं?

Related

जौनपुर 8380106052060879334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item