स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर की अध्यक्षता में सामुदायिक शौचालय की देख—रेख करने वाले स्वयं सहायता समूहों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

शिविर में सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर को संबोधित करते हुए एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी समूह स्टॉक रजिस्टर, उपयोगकर्ता रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर बनाकर अद्यतन कर लें और सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से सुबह शाम खोलें। इसी क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव ने रजिस्टर मेंटेन करने के तरीके बताये। एडीओ पंचायत लालजी राम ने समूहों की समस्याएं सुनते हुये सचिवों को उसे अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिया। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश सोनकर ने कहा कि साफ़ सफाई न करने वाले समूह को मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव अखिलेश कुमार, अरविंद यादव, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार के अलावा समस्त ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर मौजूद थे।

Related

जौनपुर 5710612126217471985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item