गांव की गलियों में बच्चो संग बीएसए ने जगाया स्कूल चलो का अलख

 जौनपुर। शिक्षक दायित्व है की वह बच्चे के ज्ञान को परमार्जित करते हुए उनके नैतिक एवम मानवीय गुणों का विकास करे जिससे वे दैनिक जीवन एक सफल मानव बन सके। उक्त बाते बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर में आयोजित स्कूल चलो अभियान एवम सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में बच्चो एवम अभिभावकों को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा।

 बीईओ बसंत कुमार शुक्ल ने कहा की शिक्षक अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करते हुए नामांकन के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करते हुए निपुण ब्लॉक  बनाए। कार्यक्रम के पूर्व बीएसए द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पूजन अर्चन के बाद विद्यालय की छात्राओं के द्वारा संगीतमय सरस्वती बंदना, स्वागत गीत,देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  ग्राम प्रधान सुनील बिंद संचालन एआरपी शिवाकांत तिवारी, अब्दुल अजीज ने किया। कार्यक्रम में ए आरपी डॉक्टर संतोष तिवारी, डॉक्टर राजेश यादव, अमला प्रसाद यादव, डॉक्टर अतुल प्रकाश ,रोहित यादव,लाल साहब यादव,रविंद्र बहादुर सिंह,चंद्रेश यादव, आनंद प्रकाश सिंह,संजय सिंह,भानु प्रकाश शुक्ला, छबिनाथ यादव,राजेश यादव,मद्रिका मौर्य, अखंड प्रताप सिंह, माहेश्वरी मिश्र, कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद एवम समस्त शिक्षक परिवार द्वारा किया गया।


अवकाश प्राप्त शिक्षको का सम्मान

कंपोजिट विद्यालय दाउदपुर में दो सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित किया गया। प्रावि पुराफगुई से अवकाश ग्रहण करने वाली,आरती श्रीवास्तव एवम कोढ़ा से अवकाश ग्रहण करने वाले इस्तिहाक अहमद को बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल,खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल ने गीता,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। 


बीएसए ने 43 बच्चो का किया नामांकन


 दाऊदपुर की गली कूचों  में बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर नामांकन किया गया। इस दौरान बिंद बस्ती में बीएसए द्वारा कक्षा एक में 43 बच्चो का नवीन नामांकन किया। इस दौरान बच्चे स्लोगन लिखे तख्ती,बैनर एवम गाजे बाजे के साथ रैली निकाल गलियों में स्कूल चलो का नारा गुंजायमान हुआ। इस दौरान बीइओ बसंत कुमार शुक्ल, समस्त रिसोर्स पर्सन के साथ कंपोजिट स्कूल दाउदपुर के बच्चे थे। प्रधानाध्यापक लाल मोहम्मद समस्त शिक्षक एवम शिक्षिकाओ के साथ रहे।

Related

जौनपुर 6690629729127752225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item