गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला, जानिए स्कूल खुलने और बंद होने का समय

 

विद्यालय संचालन का समय हुआ परिवर्तित, आदेश जारी

जौनपुर। जनपद मे अत्यधिक धूप एवं गर्म हवाओं के चलते हो रही लगातार तापमान वृद्धि के कारण जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा 01 से 08 तक) के विद्यालय के समय को परिवर्तित करते हुए सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट तक कर दिया  है और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा  है।

गौरतलब है कि शिराजे हिंद डाट काम ने अत्यधिक धूप और गर्म हवाओं के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने -जाने में हो रही दिक्कतों को पिछले दिनों प्रमुखता से उठाया था।इस सम्बन्ध में शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जनपद जौनपुर इकाई के अध्यक्ष संजय सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मड़ियाहूं ब्लाक इकाई के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ विद्यालय संचालन का समय समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट तक किये जाने की मांग शुक्रवार की सुबह  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ 0 गोरखनाथ पटेल से मिलकर की थी।

Related

जौनपुर 7929849291511369551

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item