मौसम की मेहरबानी के चलते गेहूं की मड़ाई में जुटे किसान

 जौनपुर।  शुक्रवार की सुबह- शाम और शनिवार की सुबह बारिश के बाद रविवार और सोमवार को दिन भर अच्छी धूप खिली रही और पछुआ हवा चलती रही। जिसका परिणाम यह हुआ कि किसान रविवार से ही  खेतों में  गेहूं की मड़ाई शुरू कर दिये।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में सोमवार शाम का दृश्य है जहां गेहूं की मड़ाई का कार्य हार्वेस्टर  द्वारा किया जा रहा है।जिन लोगों ने जानवर पाल रखे हैं अपनी जरूरत के लिए भूसा तैयार करने के लिए गेहूं की फसल की कटाई हाथ से ही परिवार के साथ कर रहे हैं। सुबह से ही गांव में चार पांच हार्वेस्टर कटाई में जुटे हुए हैं। बामी के साथ- साथ मछलीशहर तहसील क्षेत्र के करौरा,तिलौरा, रामपुर कला,खजुरहट, ऊंचगांव, कुंवरपुर, भटेवरा, राजापुर,अमोध आदि गांवों में गेहूं की कटाई मड़ाई जारी है।गेहूं की पैदावार के सम्बन्ध में बामी गांव के किसान रवीन्द्र सिंह कहते हैं कि गेहूं के दाने पर्याप्त मात्रा में सुडौल आकर वाले नहीं हैं बार -बार मौसम की मार के चलते पतले पड़ गये हैं जिससे कुल पैदावार सामान्य से कम रहेगी। गेहूं की फसल के जमीन पर गिर जाने से गेहूं का डंठल और बालियां काली पड़ गई हैं। इस सम्बन्ध में बामी  गांव के ही जतन पाल कहते हैं कि भूसे की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आश्वासन के बाद की किसानों को खराब हुई फसल का आकलन कराकर मुआवजा दिया जाएगा तथा मौसम की मार से खराब हुये गेहूं को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही खरीदा जायेगा, इस पर खुशी जाहिर करते हुए किसान दुर्गा प्रसाद प्रजापति कहते हैं कि ऐसा होने से किसान निश्चित रूप से राहत महसूस करेंगे।

Related

जौनपुर 8554554848648801547

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item