यातायात जागरूकता अभियान के तहत एसबीआई ने वितरित किया हेलमेट

http://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_773.html
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक एवम् जौनपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य शाखा के निकट यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया| कार्यक्रम मे धीरज कुमार ,उपमहाप्रबंधक, वाराणसी अंचल, कुलदीप कुमार गुप्ता, CO सिटी एवं ट्रैफिक, आनंद कुमार सिंह ,क्षेत्रीय प्रबन्धक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय जौनपुर, रवि महरोत्रा , मुख्य प्रबन्धक जौनपुर शाखा, जी डी शुक्ला, यातायात निरीक्षक जौनपुर उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराया| बिना हेलमेट पहने चालकों को कुलदीप कुमार गुप्ता एवं धीरज कुमार द्वारा गुलाब के फूल भेट किए एवम् हेलमेट भी वितरित किए गए|
कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक प्राशसनिक कार्यालय वाराणसी, धीरज कुमार द्वारा कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात की उपस्थिति में SBI दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दावा भुगतान का चेक भी प्रदान किया। कार्यक्रम में ना केवल यातायात नियमों से अवगत कराया बल्कि बैंक की भी जनसामान्य के लिए लाभकारी योजनाओं एवं उत्पादों से अवगत करवाया गया|