सपा ने घोषित किया अध्यक्ष पद के प्रत्याशियो की सूची

जौनपुर। समाजवादी पार्टी ने रविवार की शाम काफी माथापच्ची के बाद तीनो नगर पालिका परिषद और नौ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। नगर पालिका परिषद जौनपुर से उषा जायसवाल को टिकट मिला है जबकि दोपहर में इस सीट पर मालती मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन बीजेपी के उमीद्वारो की लिस्ट जारी हुई , बीजेपी ने भी मौर्या समाज को  टिकट दिये जाने के बाद मालती मौर्या का टिकट काटकर उषा जायसवाल को मैदान में उतारा गया है।  

उधर मुंगराबादशाहपुर से उमाशंकर चौरसिया तथा शाहगंज नगर पालिका परिषद से रचना सिंह को टिकट दिया है। 

उधर जफराबाद नगर पंचायत से उम्मे राहिला को उतारा गया है। गौराबादशाहपुर से सुशीला देवी, केराकत से ज्योति जायसवाल,कचगांव से निजामुद्दीन , मछलीशहर से जियाउद्दीन , बदलापुर से विमला देवी , नगर पंचायत खेतासराय से वसीम अहमद , मड़ियाहूं से फरहद जहां और रामपुर से प्रभात कुमार तिवारी को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।    


Related

जौनपुर 5146013543901330048

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item