नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुति

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर l नगर के कटरा मोहल्ला में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज का 18 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गयाl जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक एवम शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुति दीl

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद , पुलिस अधीक्षक व कालेज के डायरेक्टर आलोक गुप्ता ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित कर कियाl अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक  परिवर्तन का एकमात्र तंत्र हैl समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती हैl शिक्षक ही समाज को बदलने की ताकत रखता हैl उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियां दोनो कुल को रोशन करती हैं । बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक  ने कहा  कि महापुरुषों के आदर्श, गुणों, शिक्षा और सिद्धांतों को जीवन में उतारने की आज जरूरत है। महापुरुषों के जीवन से हमें जीवन जीने की कला सीखने की आवश्यकता हैl उनके विचारों से प्रत्येक समस्या का समाधान मिलता है।  महापुरूषों के जीवन के अनुभव ऐसे हैं कि उनके विचार जीवन की विपरित परिस्थितयों में भी वे हमें आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करते हैl ब
तौर विशिष्ट अतिथि एमएलसी  ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।
 छात्र व छात्राओं में वेदिका गुप्ता, निष्ठा, दीक्षा, कृतिका, करिश्मा ,महक, आयुषी, कशिश, आयुष, ओम ,वैभव ,शगुन, दिव्यांशी ,आर्य, शिवम, मयंक ,शुभम व अभिषेक ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कव्वाली,  फनी ,डांस ,काराटे, मिशन मंगल ,होली सॉन्ग ,गणेश वंदना, रक्त चरित्र,  बम बम भोले ,दुर्गा स्तुति, कवि सम्मेलन ,लेजी डांस, लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पवन कुमार , नेहा सिंह, अभिषेक तिवारी, कमलेश मिश्रा व रंजीत गुप्ता ने कोरियोग्राफर की भूमिका निभाईl इसके पूर्व डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व पूजा गुप्ता ने मुख्य अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, एमएलसी बृजेश सिंह, हौसला प्रसाद पाठक, प्रभात जी व अर्चना शुक्ला  आदि को अंगवस्त्रम वास्तविक चिन्ह देकर सम्मानित कियाl डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता पिंटू , प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित कियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू तथा संचालन सोनाक्षी सिंह, आकांक्षा एवं अभिषेक तिवारी वेदिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया l
इस अवसर पर जिला प्रचारक प्रभात जी, पूर्व जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक, थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, थाना प्रभारी शाहगंज सदानंद राय, थाना प्रभारी बृजेश गुप्ता, निवर्तमान चेयरमैन शिव गोविंद साहू, विनय सिंह पिंटू, संतोष मिश्रा, राजेश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, शैलेंद्र साहू, विशंभर दुबे ,संतोष गुप्ता, रंजीत गुप्ता, नेहा त्रिपाठी, सीमा गुप्ता, सुभाष मिश्रा, सीएल बिंद, आदित्य गुप्ता, नीरज मिश्रा, मधु शुक्ला, सुष्मिता पांडे व आदित्य गुप्ता आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेl

Related

जौनपुर 3781723156033022762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item