विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जायेगी: सुशील

 जौनपुर। दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा ने सुशील विश्वकर्मा को जौनपुर का जिलाध्यक्ष नामित किया। इसके लिए उन्हें परिजन, रिश्तेदार व शुभचिंतकों ने बधाई दिया। साथ ही पंकज झा को फिरोजाबाद, शिवकुमार विश्वकर्मा को कुशीनगर, मनीष विश्वकर्मा को सिद्धार्थनगर, ललित विश्वकर्मा को मेरठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस आशय का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा छेदी लाल विश्वकर्मा व उपाध्यक्ष राम प्यारे विश्वकर्मा को देकर अवगत करा दिया है। बता दें कि डालहनपुर (आईटीआई) स्थित अपने आवास के पास रामजानकी मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए सुशील ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे न्यायपूर्वक निभाने का कार्य करेंगे। विश्वकर्मा समाज के लोगों को एकजुट किया जाएगा, ताकि उनके हक की लड़ाई लड़ी जा सके। उन्होंने कहा कि देश में विश्वकर्मा समाज के लोगों की उपेक्षा की जा रही है। उनके साथ जो न्याय होना चाहिए, वह शासन-प्रशासन स्तर पर नहीं हो रहा है जिसके लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा तभी उन्हें न्याय मिल सकता है। इस अवसर पर अजय विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, चंद्रकेश विश्वकर्मा, अंकित साहू, राहुल शर्मा, धीरज विश्वकर्मा, राज विश्वकर्मा, अजय शर्मा, डॉ रामानंद विश्वकर्मा, होरिल विश्वकर्मा, प्रेम कुमार विश्वकर्मा, शिवधनी विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6195141438015919999

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item