नाम है थाना गद्दी पर है पुलिस चौकी

अब्दुल हक़

-------------------------

केराकत कोतवाली थाना अन्तर्गत केराकत नगर से केराकत -- वाराणसी मार्ग पर कोतवाली से 5 किलोमीटर दूर दक्षिण स्थित थाना गद्दी बाजार है।  किन्तु देखा जाय तो कहने के लिए नाम है थाना गद्दी किन्तु यहां पुलिस चौकी है।  इस चौकी क्षेत्र में 28 गांव को रखा गया है।बताते हैं कि अंग्रेज शासन काल में कभी गद्दी हुआ करती थी, उस समय जमींदार रहे कालिया साहू लगान की वसूली करते थे । जहां जनता की सुरक्षा व अपराधिक घटनाओं को लेकर अंग्रेज अफ्सर बैठकर लोगों की फरियाद सुनते थे , तभी से नाम उसका गद्दी का थाना कहा जाने लगा। बाद में  चलकर कहते कहते थाना गद्दी नाम पड़ गया। लगभग तीन चार दशक पूर्व थानागद्दी पुलिस चौकी की स्थापना हो गयी। थाना गद्दी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नदी के दक्षिण के तरफ के कुछ गांव जो चंदवक थाना क्षेत्र में आते हैं और कुछ गांव जो जलालपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में जो आते हैं और थाना गद्दी पुलिस क्षेत्र में जो गांव आते हैं सबको जोड़ कर थानागद्दी से मिलाकर उसे वास्तव में एक नये थाना का रूप दे दिया जाय तो अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाने में निश्चित ही पुलिस प्रशासन व जनता के लिए आसान साबित हो सकता है।

Related

डाक्टर 3815249338139771215

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item