मुफ़्तीगंज पुलिस ने कराई गरीब दम्पति के बेटी की शादी

केराकत  (जौनपुर ) । सामान्य तौर पर आम जनमानस में पुलिस की छवि नकारात्मक ही होती है। लोग उनकी कार्यशैली से डरते हैं। अधिकांश लोग उन्हें सरकारी गुंडा कहते हैं। लेकिन कभी कभी उनका मानवीय चेहरा लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक प्रशंसनीय कार्य करके मुफ़्तीगंज पुलिस ने सबका दिल जीत लिया।

चौकी प्रभारी चन्दन राय समेत चौकी का पूरे स्टॉफ गांव के ग्राम प्रधान राजनेत यादव और समाजसेवी शीतल मौर्या ने मिलजुल कर न केवल एक गरीब बेटी की शादी कराई। बल्कि उसे आशीर्वाद और उपहार देकर धूमधाम से विदा किया।

मुफ़्तीगंज ब्लॉक क्षेत्र के हनुआडीह गांव निवासी संजय कुमार वर्मा की माली हालत ठीक नहीं है। उनके चार बेटियां हैं। वे मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी पर रसोईयां का काम करके किसी प्रकार परिवार का पेट भरते हैं। दूसरे नंबर की बेटी रक्षा वर्मा के लिए वे बहुत चिंतित थे।

उन्होंने समाज सेवी, मुंँहबोली बेटी शीतल मौर्या और चौकी प्रभारी चंदन राय से अपनी चिंता का इजहार किया। जिस पर चौकी प्रभारी सहित चौकी के सभी स्टॉफ ने उनकी मदद का आश्वासन दिया। शीतल मौर्या ने अपने एक परिचित के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर दिल्ली के स्वर्गीय प्रेमचंद के बेटे विशाल खुराना से बात की और शादी के लिए राजी किया। 

बीते बुधवार को विशाल खुराना हनुआडीह गांव स्थित संजय वर्मा के घर बारात लेकर पहुंचा। जहां चौकी प्रभारी चंदन राय, ग्राम प्रधान राजनेत यादव, शीतल मौर्या ने स्वागत सत्कार किया और विवाह कराया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान और चौकी प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टॉफ ने न केवल आर्थिक सहयोग किया। बल्कि वर वधू को उपहार देकर विदा किया।

लोग पुलिस के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रेमचंद श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल फूलकुमार द्विवेदी, सुनील पाल, महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल निक्कू चौधरी, नीरज कुमार, चंदन कुमार, सहित गांव के राजकुमार, अशोक कुमार यादव आदि रहे।

Related

डाक्टर 2808442839143426327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item