ग्रामीण इलाकों में भी बड़े विकास कार्यों का दौर

जौनपुर। सामान्य तौर पर ग्रामीण इलाकों के विकास कार्यों में नाली,खंडजा,इंटर लॉकिंग, मेडबंदी और छोटे-मोटे कच्चे रास्ते बनाने का कार्य देखने को मिलता था लेकिन इस समय विकास खंड मछलीशहर के विभिन्न गांवों में लीक से हटकर बड़े विकास कार्य देखने को मिल रहे हैं।जो लम्बे बजट के कार्य हैं।इस दिशा में सबसे बड़ा कार्य जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल योजना का है जिसमें हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।इस मिशन के अन्तर्गत बामी, भटेवरा,अदारी, रामपुर खुर्द, कुंवरपुर, सरायबीका,बसहटा,नदान,छदान, खजुरहट, बटनहित आदि गांवों में या तो बोरिंग का कार्य किया जा रहा है या बोरिंग के पश्चात् वाशिंग का कार्य किया जा रहा है।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां टंकी के लिए बोरिंग के पश्चात् वाशिंग का कार्य किया जा है। इसके साथ ही तिलौरा, चौकी खुर्द, ऊंचडीह,चौकी कला, रामगढ़,सरायदेवा,सेमरहों,अमारा, चितांव आदि गांवों में पक्की पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कई गांवों में सड़कों के किनारे जे सी बी से नाली बनाकर उसमें मोटी मोटी पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है।

जल जीवन मिशन के अलावा पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत जिन दो बड़े मिशन पर कार्य किया जा रहा है वह है अमृत सरोवरों का निर्माण और बसुही नदी के किनारे बंधे का निर्माण कार्य है। बसुही नदी किनारे बसे रामगढ़,सेमरहो, अमारा, बरांवा, तिलौरा, करौरा,अदारी,कठार, भटेवरा,बामी, ऊंचडीह आदि ग्राम पंचायतों में नदी किनारे चौड़ी पटरी का निर्माण कार्य किया जा है। अमृत सरोवर और बसुही नदी पर तट बंध और अमृत सरोवर जल संचयन के उद्देश्य से कराये जा रहें हैं।

Related

जौनपुर 2359385577189373166

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item