सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटिका में हुआ कैद

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव आज सकुशल शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका मे कैद हो गया। चुनाव के दरम्यान कही से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत तो नही आयी लेकिन दो दर्जन से अधिक लोग फर्जी वोटिंग करने के आरोप में हिरासत में लिये गये। 

चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक मनोज कुमार सिंह, डीएम अनुज कुमार झा, एसपी डा0 अजयपाल शर्मा समेत पूरा सरकारी अमला दिन भर चक्रमण करता रहा। 

चुनाव प्रेक्षक  मनोज कुमार सिंह ने नगरीय निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु बालिका उत्तर माध्यमिक रुहट्टा, जूनियर हाईस्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल मुंगराबादशाहपुर सहित बदलापुर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान कार्यो का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया की सभी जगह पर शान्तिपूर्ण मतदान चल रहा हैं। पर्याप्त मजिस्ट्रेट, पुलिस बल तैनात किए गए है जिससे व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। 
 उन्होंने बताया कि कही थोड़ी बहुत समस्या आयी है तो सम्बंधित एसडीएम व अन्य सम्बंधित अधिकारी से समाधान कराया गया हैं। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी  अनुज कुमार झा के कुशल निर्देशन सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया। अधिकारियों के द्वारा जनक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, तारा कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज, शिया कॉलेज, राजा कृष्ण पीजी कॉलेज प्राथमिक विद्यालय मतापुर, शकुंतला सेंट्रल एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय कलीचाबाद, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज खेतासराय, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल खेतासराय , शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर के विभिन्न बुथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित मतदान अधिकारियों को दिया।

Related

जौनपुर 5307518209048661762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item