तपिश बढ़ा रही है शीतल पेय पदार्थों के साथ गमछे और टोपी की मांग

 जौनपुर। पिछले चार पांच दिनों से जनपद में अधिकतम तापमान का पारा 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। सुबह से ही तीक्ष्ण धूप हो रही है। जैसे -जैसे दिन चढ़ता है पारा भी उतनी ही तेजी से चढ़ता जाता है। सुबह 10 बजे से तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ो से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दोपहर होते-होते सड़कों पर भीड़ नाम मात्र की रह जा रही है।

बढ़ते पारे ने इस समय शीतल पेय पदार्थों की मांग प्रत्यक्ष रूप से बढ़ा दी है।कोल्ड ड्रिंक,शिकंजी,गन्ने का रस,बेल का शर्बत, लस्सी की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मीरगंज, जंघई, बंधवा बाजार,गोधना,जमुहर,पवांरा, सतहरिया,सरायबीका, सुजानगंज,गरियांव,खाखोपुर तथा मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बे में जगह- जगह सड़कों के किनारे पेड़ों की छाया में गन्ने का जूस,बेल का शर्बत और मैंगो शेक आदि बेचने वालों ने दुकानें लगा रखी हैं। आइस्क्रीम के धन्धे से जुड़े लोग तीक्ष्ण धूप में कस्बों की गलियों और दूर दराज के गांवों में फेरी कर रहे हैं। बढ़ी गर्मी ने गमछे, टोपी और धूपी चश्मे की मांग बढ़ा दी है। बंधवा बाजार में कपड़े का व्यवसाय करने वाले गांव बामी निवासी विष्णु दयाल जायसवाल कहते हैं कि गमछे और टोपी की मांग सामान्य दिनों की तुलना में तीन से चार गुना ज्यादा बढ़ी हुई है। गन्ने के जूस का बंधवा बाजार में व्यवसाय करने वाले रमजान कहते हैं कि इस समय छः से सात सौ रुपए सैकड़े की दर से गांवों में किसान गन्ना दे रहे हैं।इसी बाजार में गन्ने का जूस बेचने वाले नन्हे मौर्या कहते हैं वह गन्ना खरीदते नहीं हैं। उन्होंने अपने खेत में खुद गन्ना उगा रखा है।वह मुस्कराते हुए कहते हैं कि बढ़ी गर्मी से धन्धा अच्छा चल रहा है।

Related

जौनपुर 9090858257760185087

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item