नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं

 जौनपुर। वाराणसी के बाग करसड़ा राजा तालाब में अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षणिक शिक्षा सत्र 2023—24 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के उपरान्त बालक—बालिकाओं को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर रहने, पढ़ने, खाने, पीने, दवा, खेलने इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास की सम्पूर्ण व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जायेगी। सत्र 2023—24 में कक्षा 6 में 80 सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होना है जिसमें 40 बालक एवं 40 बालिकाओं को चयनित किया जायेगा। उक्त बातें गौतम गिरि सहायक श्रम आयुक्त ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही। साथ ही आगे बताया कि आवेदक बालक/बालिकाओं के माता—पिता का उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीयन होना अनिवार्य है तथा पंजीयन 31 मार्च 2020 के पूर्व कराया गया हो। 2 आवेदन करने वाले बालक/बालिकाओं की जन्मतिथि 1 मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिये। शैक्षणिक वर्ष 2022—23 में कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण किया जाना आवश्यक है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक के परिवार द्वारा अधिकतम अपने 2 बच्चों के लिये उक्त योजना के लाभ हेतु आवेदन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 एवं सामान्य के कक्षा उत्तीर्ण बालक बालिका भी आवेदन करने हेतु पात्र है। आवेदकों को आरक्षण नियमानुसार देय होगा। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो तथा कक्षा 5 उत्तीर्ण होने का अंक पत्र/टीसी, आधार कार्ड एवं श्रमिक का पंजीयन कार्ड इत्यादि संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मई है। प्रवेश परीक्षा का आवेदन-पत्र कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त बालगर टोला गौशाला भवन निकट हिन्दी भवन, जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। श्रमिक हित में यह परीक्षा निःशुल्क करायी जा रही है। प्रवेश परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है। जौनपुर के सभी पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से यह अपील है कि जिनके बच्चों द्वारा इस वर्ष कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण की गयी है, उनका आवेदन पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त गौशाला भवन निकट हिन्दी भवन में जमा करें। प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए मो.नं. 9450823223, 94504879601, 8957153478, 8299843699, 8787081978 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related

जौनपुर 6346589916784720795

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item