बाढ़ से निबटने को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग ली बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभगार में बाढ़ से निबटने के सम्बन्ध में तैयारी बैठक हुई जहां उन्होंने बाढ़ की तैयारी को लेकर सिंचाई खण्ड जौनपुर तथा शारदा सहायक खण्ड 36 के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जायं। कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष नहीं रहना चाहिए।

जिलाधिकारी में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि साँप काटने की सुई, एन्टी रैबीज व आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में सभी सीएचसी पर उपलब्ध रहे। सभी नगरीय निकायों में पानी की वैकल्पिक क्या व्यवस्था है, अवगत कराएं। किसी भी दशा में जलापूर्ति न रुकने पाएं। उन्हाने कहा कि सूखे से निबटने के लिए तालाबों को भर दिया जाए। गो आश्रय स्थलों पे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। सीवीओ को हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षयवर चौहान, एक्सईएन सिंचाई खण्ड जौनपुर विपिन कुमार, एक्सईएन शारदा सहायक खण्ड 36 विशम्भर, एक्सईएन नलकूप अजय सिंह राणा सहित समस्त उपजिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2343311440637735696

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item