वोट देने में पुरूषो से आगे निकली महिलाएं, जानिए कहा पड़ा कितना वोट

जौनपुर। गुरूवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में वोट देने के मामले में महिलाएं पुरूषों से आगे रही। जिले की तीन नगर पालिकाओं व नौ नगर पंचायतों में कुल करीब 55 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं ने 56.03 प्रतिशत अपने मतो का प्रयोग किया वही 53.85 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया। सबसे कम वोट जौनपुर नगर पालिका परिषद में पड़ा है। यहां पर मात्र 47.44 फीसदी वोट पड़ा जबकि  मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में  66.52 मतदाताओं ने वोट डाला गया । 

इसी तरह नगर पालिका शाहगंज में  63.03  फीसदी वोटरो ने वोट किया ।नगर पंचायत जफराबाद में 62.94 , कचगांव में 66.66 ,गौराबादशाहपुर में 60.96 , नगर पंचायत खेतासराय में 59.66 , मछलीशहर में 60.20, मड़ियाहूं में 60.52, नगर पंचायत रामपुर में 62.58,  केराकत में 60.37, और  बदलापुर में 71.48 प्रतिशत मतदान हुआ ।    


Related

जौनपुर 8408252314955553157

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item