फर्जी नम्बर लगाकर वाहन चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। फर्जी नम्बर लगाकर बोलेरो चलाने वाले दो आरापियों को बसरसठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के कब्जे दो बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ फ्रॉड समेत कई मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। 

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा अपनी टीम के  साथ चेकिंग  कर रहे थे इसी दौरान  वाहन सं0 UP62Q5671 बोलेरो रंग सफेद आते दिखाई दी जिसे रोककर कागजात मांगा गया तो कोई कागजात नही दिखाया । पूछताछ पर चालक द्वारा बताया गया कि गाड़िया अंनिल सिंह पुत्र स्व0 भरत सिंह निवासी जवंसीपुर थाना नेवढिया जौनपुर से खरीदा है, जिन्होने कोई पेपर नही दिया व कहा कोई भी नम्बर लगाकर चलाओ तो मै दूसरी गाड़ी का नम्बर प्लेट UP62Q 5671 लगाकर चलाता हूँ। वाहन के नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर UP62Q5671 को चेक किया गया तो वाहन पर अंकित पंजीकरण नं0 UP62Q5671 वाहन स्वामी राजेश कुमार पुत्र मनेही निवासी परियत मड़ियाहूँ जौनपुर के नाम से पंजीकृत है। चेचिस नम्बर का अवलोकन किया गया तो वाहन नम्बर उपरोक्त UP62Q5671 का चेचिस नम्बर 81D27700 तथा इंजन नं0-GF81D65778 अंकित पाया गया। तत्पश्चात उक्त गाड़ी पर फैक्ट्री निर्मित चेचिस नं0 MAIXB2GHKC3L53897 अंकित पाया गया , जो ई चालान ऐप पर आनलाइन अंकित चेचिस नं0 81D27700 से मिलान किया गया तो दोनों चेचिस नम्बरों में भिन्नता पायी गयी। जिसके आधार पर आरोपी  1. अफजल पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम जमालापुर बाजार थाना रामपुर जनपद जौनपुर 2. अरविन्द कुमार गौतम उर्फ पप्पू पुत्र कड़ेदीन गौतम निवासी ग्राम पठखौली थाना बरसठी जनपद जौनपुर को परियत बाजार से हिरासत पुलिस में लेकर व उपरोक्त बोलेरो को बरामद किया गया तथा  थाना स्थानीय पर लाकर मु0अ0सं0-91/23 धारा-419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया 

Related

जौनपुर 7641516239119738536

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item