शिव जागरण एवं बाबा के श्रृंगार के साथ हुआ भव्य भण्डारा

 शाहगंज, जौनपुर। चार जिलों की सीमा पर स्थित सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव प्राचीन शिव मंदिर बेलवाई  के दरबार में नागपंचमी की पूर्व संध्या पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रबंधक भोलानाथ की प्रेरणा से श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में शिव जागरण, बाबा का भव्य श्रृंगार और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कादीपुर के उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव और संस्था के कुलानुशासक डा0 वेद प्रकाश सिंह, विश्वनाथ इंटर कालेज के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह और अभय प्रताप सिंह ने श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव जी का पूजन अर्चन और आरती की। भंडारे में करीब 5000 लोगों ने प्रसाद चखा। तत्पश्चात शिव जागरण शुरू होने से पूर्व बेलवाई के पूर्व प्रधान दिलीप मोदनवाल ने संस्था के कुलानुशासक डॉ वेद प्रकाश सिंह को अंगवस्त्रम और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी का चित्र देकर अभिवादन किया। राजेश गिरी एवं कतारू बिंद ने मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम रात भर चलता रहा।

इस अवसर पर शिवम मिश्रा सीओ कादीपुर, संतोष सिंह थाना प्रभारी, शैलेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बेलवाई, अतुल सिंह, संदीप सिंह, मनोज सिंह, समरनाथ मिश्रा, डॉ0 ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ0 आरपी सिंह आदि क्षेत्र के अन्य गणमान्य और हजारों की संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे। बताया जाता है कि नागपंचमी पर बड़ी संख्या में कावरियां मां सरयू नदी का पवित्र पावनी जल अयोध्या से लेकर पैदल चलकर बेलवाई धाम आकार स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। कार्यक्रम में शिवम गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राम केवांचल बिंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3744546588227361206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item