तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं में फैली नाराजगी

केराकत। तहसील में तैनात तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह का तहसील मछली शहर के लिए स्थानांतरित किये जाने की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में नाराज़गी देखने को मिली। पिछले कई दशकों के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला कि तहसील में किसी तहसीलदार के हुए स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं  द्वारा लामबंद होकर तहसीलदार के स्थानांतरण निरस्त करने मांग करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। जब कि इसके पूर्व आए दिन अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अधिकारियों के स्थानांतरण करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा  धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार आन्दोलन होता रहा है। बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन की अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह का मछलीशहर तहसील में स्थानांतरित किये जाने पर अपनी नाराज़गी जताई गयी।तथा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की गयी। अधिवक्ताओं का कहना था कि तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह जब से केराकत तहसील का कार्य भार ग्रहण किया है तब से बार बेंच के बीच हुई दूरियां समाप्त हो गयीं। तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बन गया था। तथा तहसीलदार श्री सिंह की कार्यशैली की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ऐसी दशा में तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह का स्थानांतरण निरस्त करना हितकर होगा। उक्त बैठक में कुंवर बहादुर यादव, उदयराज कन्नौजिया, नमः नाथ शर्मा, राजमणि यादव, घनश्याम यादव,शारदा यादव,सम्पत राम गुप्ता, श्याम बिहारी मौर्य, सुरेश राम,छोटे लाल निडर, राजेन्द्र सिंह, विवेक सिंह रविकांत सिंह, जयप्रकाश मौर्य व राजेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5196716334017799239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item