दिन में बूंदाबांदी और शाम को हुई झमाझम बारिश

 

जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर नाम मात्र की बूंदाबांदी होती रही और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।शाम सात बजे से जोरदार बारिश का दौर जारी हो गया। मछलीशहर विकास खंड के बामी, भटेवरा, कठार, ऊंचडीह, देवकीपुर, लासा, चितांव, महापुर, खरैयामऊ, बरांवा, तिलौरा, करौरा, सोनहरा, नरसिंहपुर, चौकी खुर्द, गोधना, अगहुआ, जगदीशपुर आदि गांवों में तेज बारिश हुई।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का शाम साढ़े सात बजे का दृश्य है जहां जोरदार बारिश हो रही है। गांव के किसान शैलेंद्र सिंह कहते हैं कि वह तीन दिन से डीजल इंजन के पम्पिंग सेट से सिंचाई में जुटे थे लेकिन उनके धान के आधे भी खेतों की सिंचाई पूरी नहीं कर सके थे लेकिन आज शाम की तेज बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक लौटा दी है।सूख रही धान की फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। आज की बारिश से खरीफ की अन्य फसलों को भी लाभ होगा।

Related

जौनपुर 6232693943971719765

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item