कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा में बने खेत—तालाब का सूर्य प्रताप शाही ने किया उद्घाटन

 जौनपुर। मंत्री कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में बने खेत व तालाब का उद्घाटन किया। खेत तालाब में जल संरक्षण, मछली पालन एवं मेड़ों पर फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। साथ ही बत्तख एवं कुकुट पालन व शहद बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अपनी आमदनी बढ़ा सके, इसके लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

 उन्होंने किसानों से अपील किया कि अपने पशुओं को निराश्रित न छोड़े, उन्हें अपने घर बांधकर उनके गोबर एवं गोमूत्र का इस्तेमाल खेती में करें। पशुपालन खेती का आधार होता है, सरकार भी प्रत्येक विकासखंड में निराश्रित गो-आश्रय स्थल बना रही है जिसमें निराश्रित पशुओं को रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय से बीज और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनाओं के लाभ में बिचौलियों का हस्तक्षेप खत्म हो गया है। श्री अन्न योजना के अन्तर्गत क्लस्टर खेती कराई जाएगी इसके लिए किसानों को निःशुल्क बीज वितरण कराया गया है। इस वर्ष मक्का ज्वार, बाजरा के क्रय केंद्र खोले गए है। एमएसपी पर खरीदकर, मूल्य संवर्धित करा कर बिक्री कराई जायेगी जिससे किसान की आय बढ़ेगी। ओडीओपी के तहत प्रत्येक ब्लॉक में फसलों का चयन कर उनका भी मूल्य संवर्धित करा कर लाभ बढ़ाया जाएगा। सरकार किसानों के विकास के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए विभिन्न योजनाए चला रही है।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि हिमांशु पांडेय, कृषि वैज्ञानिक सुरेश कनौजिया, उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव सहित तमाम जिलास्तरीय अधिकारीगण व किसानगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2648783085685387271

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item