यात्रीगण कृपया ध्यान दे , कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा,कई रहेगी निरस्त

जौनपुर। वाराणसी में 1 सितंबर से होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलने के कारण वाराणसी से सिटी स्टेशन होते हुए एवं जौनपुर जंक्शन के रास्ते आगे के  स्टेशनों पर अप डाउन कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर गंतव्य तक के लिए चलाया जाएगा साथ ही इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेने निरस्त भी रहेगी जिसके चलते इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना स्वाभाविक होगा।

20  सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी और बहराइच के मध्य चलने वाली अप डाउन इंटरसिटी ट्रेन नंबर 14213,14214 को विभाग द्वारा लोहता से वाया जंघई मडियाहू के रास्ते बहराइच तक के लिए चलाया जाएगा. इसी प्रकार  बहराइच से इसी मार्ग से ट्रेन लोहता स्टेशन पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन औड़िहार के रास्ते जौनपुर जंक्शन होते हुए अप डाउन में आएगी और जाएगी वाराणसी से जोधपुर के मध्य चलने वाली अप डाउन मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14863, 14864, 148 54, 148 53 , 10 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ट्रेन लखनऊ स्टेशन तक आएगी और यहीं से जोधपुर के लिए जाएगी। छपरा से सूरत के मध्य चलने वाली अप डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19045, 19046 मडियाहू स्टेशन के रास्ते इलाहाबाद होते हुए 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आएगी और जाएगी, वाराणसी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली अप डाउन एक्सप्रेस साबरमती ट्रेन नंबर 19162, 19167 11 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के लिए शाहगंज के रास्ते मऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी, हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली अप डाउन ट्रेन नंबर 13010, एक 3009, दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अयोध्या स्टेशन से गोरखपुर छपरा बरौनी आसनसोल होते हुए हावड़ा पहुंचेगी और इसी तरह देहरादून जाएगी, इंदौर से पटना के बीच आने और जाने वाली ट्रेन नंबर 19 321, 19322, और पटना से कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 13238, 13237, कानपुर इलाहाबाद मुगलसराय होते हुए अप डाउन में गंतव्य को पहुंचेगी। दिल्ली से मालदा टाउन के मध्य चलने वाली अप डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13483, 13484, 13413, 13414 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए कानपुर प्रयागराज मुगलसराय रेलवे स्टेशन के रास्ते अप डाउन में गंतव्य को पहुंचेगी। वाराणसी से दिल्ली को जाने वाली अप डाउन महामना एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के लिए निरस्त रहेगी। छपरा से लखनऊ के मध्य मध्य चलने वाली अप डाउन छपरा लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15053, 15054, 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए निरस्त रहेगी। बता दे पटना से दिल्ली के बीच अप डाउन में चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन एवं हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 123 31, 123 32, 13191, 132 92, को 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए नियंत्रित करके चलाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जौनपुर जंक्शन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी ने यात्रियों से अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा के विकल्प को चुनने के साथ यदि अपनी यात्रा निरस्त करते हैं अपने नजदीकी रेलवे आरक्षण केंद्र पर परिवर्तित मार्ग से चलने वाली या निरस्त ट्रेनों का नियमानुसार आरक्षित टिकट का रिफण्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Related

जौनपुर 5839524647176266870

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item