मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़िता ने एसपी से लगायी गुहार

 जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राम करदां निवासी महिला ने चार पहिया वाहन से एक्सीडेंट होने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज न होने को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी। महिला मंजू देवी पत्नी धर्मेन्द्र की स्कॉर्पियो गाडी से चार लोगों का 8 अगस्त को एक्सीडेंट हो गया जिसमें कुमकुम 36 वर्ष, सपना 20 वर्ष, अदिति 5 वर्ष तथा शर्टवर विपुल सिंह, सागर 15 वर्ष को चोटें आयीं। जब चालक गाडी से बाहर निकला तो पता चला कि शराब के नशे में बहुत है। उसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी इलाज के लिए भेजा गया तथा मौके पर पुलिस सहायता भी पहुंची। घायलों को रेहटी स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के माता—पिता दोनों ही दिब्यांग है। चालक दबंग परिवार से सम्बन्ध रखता है। उसी रात कुछ लोग पीड़िता के घर पर गोलबन्द होकर गये जिसमें उपेन्द्र सिंह पुत्र हृदय नरायन, हृदय नरायन पुत्र रामलोचन सिंह, समाजित सिंह पुत्र हांगुर, पंकज सिंह पुत्र जालीम सिंह तथा प्रहलाद सिंह पुत्र स्व० राजपत सिंह द्वारा परिजनों को जातिसूचक शब्द बोलते हुए धमकी देने लगे। इस घटना को लेकर परिवार के लोग बहुत भयभीत है। 9 अगस्त को पीड़िता ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन दोषियों के खिलाफ तो कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। पीड़िता ने एसपी से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उचित कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।


Related

जौनपुर 1500611009759404184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item