प्रदेश सरकार केवल शिक्षक हितैषी होने का ढिंढोरा पीटती है : रमेश सिंह

जौनपुर। प्रदेश सरकार जितना कर्मचारियों और शिक्षकों की हितैषी होने का दावा करती है और अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील होने का ढिंढोरा पीटती है अगर सचमुच में वैसा होता तो कदाचित उ0प्र0मा0शि0संघ सेवारत को आगामी 09 अगस्त को जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की आवश्यकता ही नहीं होती।

सरकार और विभाग की लापरवाही एवं आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे जि0वि0निरीक्षक कार्यालय की लेट लतीफी से एन0पी0एस0 से आच्छादित शिक्षकों/कर्मचारियों का पिछले डेढ वर्ष की कटौती एवं राज्यांश जो करोड़ों में है का कहीं अता-पता नहीं है।इसी तरह विगत कई वर्षों की परिषदीय परीक्षाओं और मूल्यांकन का भी लाखों रूपए बकाया है।जब कभी संगठन धरना-प्रदर्शन करता है तो थोड़ा-बहुत भुगतान हो जाता है।चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण भी लम्बित हैं।पदोन्नति की पत्रावलियां जो मंडलीय समिति को जानी चाहिए वह जि0वि0निरीक्षक कार्यालय के बाबुओं की मेजों पर चढ़ावे का इन्तजार कर रहीं हैं।इन सभी मांगो के साथ-साथ जि0वि0निरीक्षक कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू कराने के लिए आगामी 09 अगस्त को क्रान्ति दिवस के अवसर पर उ0प्र0मा0शि0संघ सेवारत विशाल धरना-प्रदर्शन करेगा।इसकी सफलता के लिए जनपदीय पदाधिकारीगण के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह ने भी जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Related

JAUNPUR 467109894561257184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item