बीसी सखी ने समूह की महिलाओं को दी जानकारी

 सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के गयासपुर पंचायत भवन पर रविवार को बीसी सखी कल्पना प्रजापति ने समूह की महिलाओं को डिजिटल लेनदेन संबंध में जागरूक किया। उन्होंने समूह की महिलाओं को बताया कि वह बैंक में पैसा निकालने ना जाए। पैसा बीसी सखी के पास से निकाले तथा जमा करें। बैंक में लाइन लगाने से बचें। ब्लॉक मिशन मैनेजर आशीष गौरव ने डिजिटल लेन देन की सावधानियां के बारे में बताया  कि लेनदेन किस तरीके से किया जाए और होने वाली धोखाधडी से कैसे बचा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह बहुत अच्छी योजना है अगर सभी महिलाएं मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगी तो सब अपने पैर पर खड़ी हो सकेंगी। प्रधान प्रतिनिधि मृत्युंजय यादव ने मोबाइल पर आने वाले फोन धोखाधड़ी के विषय में बताया। साथ ही कहा कि आपके मोबाइल पर फोन करके कोई भी ओटीपी मांगे तो कतई मत दें ओटीपी देने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इस अवसर पर बीसी सखी कल्पना प्रजापति, राधेश्याम यादव, अजीत कुमार, रीता देवी, ब्लॉक मिशन मैनेजर आशीष गौरव सहित समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related

जौनपुर 3345913839894511103

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item