अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी,डीएम ने लिखा डीओ लेटर

 जौनपुर : सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है।चौथे दिन भी कोई अधिवक्ता न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं किया। गेट पर ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

बार अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय,तेज बहादुर सिंह, प्रेम शंकर मिश्र, समर बहादुर यादव, सुभाष चंद्र यादव की जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वार्ता के उपरांत शुक्रवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट के निलंबन या तबादला की मांग की गई थी। बार के पदाधिकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने डीओ लेटर शासन को लिख दिया है जिसकी सूचना जिला जज को दी गई और उनके माध्यम से अधिवक्ताओं को इस बात की जानकारी हुई। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता साहिल को जेल भेजने, दुर्व्यवहार करने के मामले में जब तक सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला या निलंबन नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इसी बीच अधिवक्ताओं की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री से मिलेगा और अपने स्तर से भी सिटी मजिस्ट्रेट के निलंबन या तबादले की बात रखी जाएगी।आंदोलन में हजारों अधिवक्ता मौजूद थे।

Related

जौनपुर 6608871772500630434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item