इमाम हुसैन की शहादत पूरी इंसानियत के लिए थी:मौलाना महफूजुल

जौनपुर। शिया समुदाय द्वारा लगातार दो महीना आठ दिन तक अय्यामे अजा मनाने के बाद नौ रबीउलअव्वल को मुफ्ती मुहल्ले में अंजुमन सज्जादिया के तत्वाधान में जश्ने ईदे जहरा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने 20 सफर चेहलुम के जुलूस अली घाट में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जुलूस विश्व पटल पर अपना एक अलग मकाम रखता है और इसमें शामिल होने के लिए सभी धर्म के लोग आते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना महफूजुल हसन खां ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत का गम न सिर्फ हम मनाते हैं बल्कि सभी मजहब व मिल्लत के लोग इस गम में शामिल होते हैं। दरियावाले चेहलुम के जुलूस को जिस तरह अंजुमन सज्जादिया के लोगों को पूरे विश्व में अपना अलग मकाम दिलाया है उसमें सभी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ.रामसूरत मौर्या ने कहा कि पालिका प्रशासन हमेशा जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है और इस ऐतिहासिक जुलूस को सफल बनाने वालों को आज सम्मानित कर अपने आप को गौरवांवित कर रहा हूं। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक जाकिरे अहलेबैत डॉ.कमर अब्बास ने भी अंजुमन सज्जादिया के लोगों की हौसला अफजाई करते हुए अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। मौलाना हसन अकबर ने कहा कि इस जुलूस में वे शुरू से ही तकरीर करते आ रहे हैं और आज ये जुलूस विश्व पटल पर अपना एक अलग स्थान बनाने में सफल रहा है जिसके लिए अंजुमन के सभी लोगों की मेहनत का ही नतीजा है। इससे पूर्व अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी हसन जाहिद खान बाबू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही स्काउट गाइड के कांउसलर नितेश कुमार, उपेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के  विशेष आमंत्रित सदस्य अबरार खान, जुलूस में चिकित्सा कैंप लगाने पर डॉ.हैदर अब्बास, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, पूर्व सभासद शबी हैदर सदफ, स्काउट गाइड के निसार अहमद, सीधा प्रसारण करने वाले सैयद खादिम अब्बास, पत्रकार हसन आरिफ जाफरी, आमिर अब्बास, इमरान अब्बास, लड्डू, जीशू, एबाद, फैज, जेन, क ैस, परवेज, मोहम्मद मेंहदी, हातिम अली, आफताब, अलमदार, लविश, समन खान, कैफी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 8075681653982109351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item