राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रिंसू

 जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में गठित जनपदीय समिति द्वारा चयनित माध्यमिक विद्यालयों के दस प्रधानाचार्यो व शिक्षकों का सम्मान  शिक्षक दिवस के दिन जनक कुमारी इंटर कालेज में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय की छात्राओ ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान ने चयन समिति द्वारा चयनित दस नामों की जानकारी दी।
 मुख्य अतिथि ने जनपदीय समिति द्वारा चयनित मेजबान कालेज के  प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह, नगर पालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सरिता सिंह, फौजदार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश दूबे, इंटर कालेज खुटहन के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार राम, मां शारदा इंटर मिडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी के प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह, राज नारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अतुल दूबे, गणेश राय इंटर कालेज कर्रा डोभी के शिक्षक विनय कुमार सिंह, जनता इंटर कालेज जासोपुर के शिक्षक अमित कुमार उपाध्याय, राजकीय बालिका इंटर कालेज की महिला शिक्षक रंजना उपाध्याय, राजकीय बालिका इंटर कालेज की महिला शिक्षक रश्मि सिंह को प्रमाण- पत्र व शाल देकर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक की भूमिका सिर्फ पढ़ाने तक ही सीमित नहीं है। पढ़ाई के अतिरिक्त छात्रों के सामाजिक जीवन  से संबंधित दायित्वों का बोध कराना तथा उन्हें समाज निर्माण के योग्य बनाना भी शिक्षक कार्य है। 
कहा कि भविष्य में ऐसे छात्र राष्ट्र के विकास का आधार बनते है। माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करने वाले शिक्षकों को शासन ने सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह व संचालन विपनेश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक डा. रणजीत सिंह, प्रधानाचार्य विनोद राय, रामानन्द यादव, नीरज यादव, अजय सिंह, अजय चौहान, अतुल सिंह, सुनील सिंह, दिलीप सिंह सहित भारी संख्या में प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2618955108688599417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item