नंदगोपाल बन इठलाये नौनिहाल, जन्माष्टमी का उत्साह

 जौनपुर। बृहस्पतिवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों को लेकर उत्साह अपने चरम पर नजर आया। कस्बों, छोटी-छोटी बाजारों और गांवों में घरों में लोगों ने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को शाम को ही बांसुरी,मोर पंख, मुकुट , बांधनी,पटका आदि लगा कर  शाम को ही सजा दिया था।घरों में औरतों ने उपवास रखा हुआ है। खीरा,केला,सेब आदि को प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए घरों में खरीदारी हुई है। जन्म पर भोग लगाने के लिए माखन मिश्री रखी गई है। थानों और मन्दिरों में सजावट की गई है। 

मन्दिरों में रात बारह बजे जन्म के समय तक कीर्तन और पूजन का कार्यक्रम चलेगा और रात में जन्म के समय माखन- मिश्री का भोग लगाया जायेगा। ग्रामीण इलाकों में गांवों में जिन मन्दिरों में कार्यक्रम होने हैं उनको विशेष रूप से सजाया गया है जहां ढोल,मजीरे और हारमोनियम बजाकर भजन कीर्तन देर रात तक होंगे।

Related

जौनपुर 7736371174091104382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item