अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का अविलंब जारी हो वेतन : अमित सिंह

 जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल से पत्र देकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है। इस संदर्भ में श्री सिंह ने इन शिक्षकों की समस्याओं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को अवगत कराते हुए तथा कई अन्य जनपदों में वेतन आदेश जारी होने का हवाला देते हुए अविलंब वेतन जारी करने की कहा।     

ज्ञात हो कि जनपद में 700 से अधिक शिक्षक / शिक्षिकाएं स्थानांतरित होकर 02 जुलाई 2023 तक जनपद में कार्यभार ग्रहण कर चुके है। स्थानांतरण के फलस्वरूप शिक्षकों को लगभग 2 माह से वेतन बाधित होने से बैंक लोन ईएमआई व घरेलू खर्च व बीमारी व अन्य आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक अधिकांश शिक्षकों  के एलपीसी सर्विस बुक तक पूर्व जनपद से आया नही है तथा इसके लिए आपके कार्यालय द्वारा और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा किसी पहल की सूचना प्राप्त नही हुई है जिससे स्थानांतरित शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन सेवा संबंधी पत्रावली का स्थानांतरण / फीडिंग / अनुमोदन नही हो सका है।

Related

डाक्टर 4087158056977079111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item