मां शीतला चौकियां धाम के तालाब में तड़प रहीं मछलियां

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के बगल में स्थित तालाब में शनिवार सुबह हजारों की संख्या में मछलियां तड़पने लगीं। स्थिति यह हो गयी कि मछलियां पानी के सतह एवं सीढ़ियों पर आ गईं। मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद के क्षेत्रीय सुपरवाइजर राकेश ने पूरे तालाब में चूने का छिड़काव करवाया। साथ ही सफाई भी शुरू करवा दिया। इतना ही नहीं, चूने के छिड़काव के बाद जलकल से तालाब में ताजा पानी भी छोड़ा गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में तालाब में क्षमता से ज्यादा मछलियां हैं जिसके कारण पूर्व में हुए बरसात के पानी से तालाब के पानी का तापमान अधिक होने से मछलियां तड़प रही हैं। सतह के ऊपर सीढ़ियों कर बदहवास हालत से गम्भीर स्थिति उत्पन्न हो गयी। देखा गया कि कई मछलियां तो मृतावस्था में पड़ी हैं जिसे सफाई कर्मचारी द्वारा तालाब से बाहर निकाला गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि तालाब की मछलियों को मत्स्य विभाग द्वारा यहां से निकालकर नदी में छोड़ दिया जाय जिससे तालाब में कम मछलियां होने से स्थिति भी ठीक हो जायेगी। लोगों ने मत्स्य विभाग से अपील किया कि स्थिति को देखते हुये शीघ्र ही मछलियों के रख—रखाव को लेकर ध्यान दें, अन्यथा आने वाले दिनों में कई हज़ार मछलियां तड़पकर मर जायेंगी। साथ ही इसके बदबू एवं दुर्गध से क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है। जिला प्रशासन एवं मत्स्य विभाग शीघ्र ही इस मामले को संज्ञान में ले जिससे आने वाले दिनों में तालाब की मछलियां सुरक्षित रहें। देखा गया कि सुरेन्द्र माली, राहुल मोदनवाल, मोनी पंडा, अनिल साहू, मोहित जायसवाल एडवोकेट, प्रमेश माली सहित तमाम लोग तालाब के किनारे मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7944203543469453327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item