सांड के हमले से क्षेत्र में रही दहशत

जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में विगत कुछ महीने से एक सांड ने कई दर्शनर्थियों व क्षेत्रवासियों को मारने की शिकायत मिल रही थी। सांड की दहशत इतनी थी कि रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को अपने सिंघ से हुकरता मारता रहता था। जिधर जिस गली से सांड गुजरता था स्थानीय लोग रास्ता बदल दिया करते थे। ऐसे पशु के दहशत से क्षेत्र के लोगों में डर व भय का माहौल बन गया था। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के युवा समाजसेवी सूरज सेठ, राहुल मोदनवाल, अनुज सोनकर ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़कर एक खंभे से बांध दिया। इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद में फोन कर पशु वाहन को सूचना दी। वाहन आने के बाद कड़ी मशक्कत से आवारा पशु को सफलतापूर्वक गाड़ी में चढ़ाकर पशु संरक्षण केंद्र सुरक्षित भेज दिया गया। वहीं पशु के पकड़े जाने पर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर त्रिजूगी नाथ, अंबिका त्रिपाठी, त्रिभुवन त्रिपाठी, प्रमोद मोदनवाल, राहुल गुप्ता, राहुल गिरी आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6207378719663295073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item