डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का संचालन जनपद में हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालकों को उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों से निर्धारित मानक पर दुग्ध उत्पादन करने पर प्रति पशु रु0 10000 से लेकर रु0 15000 तक का प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके पश्चात प्रारंभिक दूध सहकारी समिति के गठन को लेकर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु विभिन्न स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है जिसके नामित सदस्यों में डेयरी एफपीओ के दो प्रतिनिधियों का भी चयन किए जाने हेतु सहमति प्रदान करने तथा संचालित योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्ययोजना निर्धारण हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी विजय यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ अरुण यादव, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी अखिलेंद्र मिश्रा, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक दिनेश जायसवाल, पर्यवेक्षक दुग्ध संघ शिवम मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7291840700889083880

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item