जागरण की रात मां तेरे पुत्र ने पुकारा है...

जफराबाद, जौनपुर। सेवा समिति जफराबाद द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को महाष्टमी के दिन भगवती जागरण का कार्यक्रम हुआ जहां श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल जफराबाद के  गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां की नौ स्वरूपों की वंदना स्वरूप हे वरदायनी वीणावादिनी, हंसवाहिनी जय जय हो..... देवी गीत से हुआ। इसके पश्चात बाल कलाकार सूर्य ज्योति "सिट्टू" ने भर दे रे, मां झोली भर दे, ना बहलाओ बातों में.....पेश को खूब वाहवाही लूटी। इस बाल कलाकार की कला से प्रभावित चेयरमैन प्रतिनिधि डा. सरफराज खान ने सूर्य ज्योति को गायकी के लिए एवं दूसरे बाल कलाकार तबला वादक शिव ज्योति "बिट्टू" को पुरस्कृत किया। श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने देवी गीत जागरण की रात मां, तेरे पुत्र ने पुकारा है, बस तेरा ही सहारा है....। भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित गीत मूरख मनवा क्यूं घबराये, हर बम बम की अलख जगाये, काशी की गलियों में आके भंग पियेजा.... प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कीर्तन गायक राजेन्द्र साहू भजन हनुमान का कर लो, जो होगा देखा जायेगा... एवं ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने तेरे दर पे ओ मेरी मैया... और सूर्यम मोदनवाल ने लाले लाल चुनरी देवी पचरा प्रस्तुत करके श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इसके पहले सेवा समिति के राम बसावन अग्रहरि, विकास सेठ, विजय जायसवाल, अमित अग्रहरि आदि ने चेयरमैन प्रतिनिधि डा. सरफराज खान एवं श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल जफराबाद के अध्यक्ष प्रेमचन्द प्रजापति, बृजनन्दन स्वरूप सहित उनकी टीम का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

Related

जौनपुर 2044764351931995974

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item