‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस‘‘ पर निकाली गई प्रभात फेरी

जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर  तक जनपद में ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान‘‘ मनाए जाने के निर्देश के अनुपालन मे 02 अक्टूबर 2023 को ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस‘‘ तथा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में श्रीमती रीता कौशिक, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जौनपुर व राजेश कुमार राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 



         ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रातः सर्वप्रथम बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसे श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जो जनपद न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गयी। 


       श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर व श्री सतीश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, जौनपुर द्वारा महिला जनशक्ति करण समिति के तहत स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। 


तदोपरान्त मीटिंग हाल में ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’’ के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, शिविर को सम्बोधित करते हुए  शरद कुमार त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर 2023 को भारत की भूमि पर मोहन दास करमचन्द्र गांधी का जन्म हुआ था। उनके व्यक्तित्व एवं कृत्यों से उन्हें ‘‘महात्मा‘‘ की उपाधि दी गयी। उनके द्वारा जनमानस को अहिंसा से अवगत कराया गया, उन्होंने न सिर्फ भारत की आजादी में अहम योगदान दिया अपितु एक विधि द्वारा संचालित देश एवं राज्य की नींव रखी। आज ही के दिन आज हमारे देश में एक और महापुरूष श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जन्म लिया था। उन्होने भारत की स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान दिया और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने। इनके द्वारा जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था। इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर 20223 तक चलने वाले ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विधिक सेवा गतिविधियों एवं स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता को सुदूरवर्ती क्षेत्रों के गांव-गांव तक यथा प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य तक पहुंचाने का जो यह कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। विधिक सेवा की जानकारी आम जनमानस तक पहुॅंचाने के लिए जनपद के सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत तथा विधि छात्रों आदि के सहयोग की आवश्यकता है।


       कार्यक्रम के उपरान्त उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा 08ः30 बजे से मुख्य न्याययूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ के ई-उद्घाटन कार्यक्रम को सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा निर्वाचन मण्डल के सदस्य गण द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।


        आम जनता को स्वच्छता जागरूकता अभियान तथा विधिक सेवा सम्बन्धी जानकारी हेतु सूचना विभाग द्वारा प्रचार वाहन के एल0ई0डी0 के माध्यम से नालसा थीम सांग एवं अन्य विधिक सेवाओं का सजीव प्रसारण सार्वजनिक स्थानों पर कराया गया।

Related

जौनपुर 689490348177399314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item