महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर हुआ निरीक्षण

http://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_866.html
जौनपुर। महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अनुज झा जिनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, नगर पालिका जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ राम सूरत मौर्य भी रहे। देखा गया कि नगर के कलीचाबाद तिराहे पर बने पार्क में महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा को स्थापित करने हेतु स्थान एवं हो रहे कार्य का निरीक्षण करने उपरोक्त लोग पहुंचे। यह महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा स्थापित करने हेतु क्षत्रिय महासभा बड़े ही तन्मयता और समर्पण से लगकर इतिहास पुरुष की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण में पहुंचे अधिकारियों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कृपाशंकर सिंह, बरिष्ठ पत्रकार व बीजेपी नेता ओम प्रकाश सिंह, अरुण सिंह सहित क्षत्रिय महासभा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।