जानिए कहा बिका 25 रूपये किलो प्याज, ग्राहको की उमड़ी भीड़

करीब एक सप्ताह से प्याज के दामों में आये भारी उछाल से भोजन की थाली का स्वाद फीका पड़ गया है। ऐसे केन्द्र सरकार ने खुद जनता को सस्ते दर प्याज उपलब्ध कराने का वीणा उठाया है। रविवार को कलेक्ट्री कचेहरी के पास एक पिकअप पर लदे प्याज की बोरिया तथा वाहन के ऊपर भारत सरकार द्वारा रियाती दर पर प्याज बिक्री, कीमत मात्र 25 रूपये प्रति किलो लिखा बैनर दिखते ही प्याज खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दुकानदार कतारवध्द कराकर प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज बेचना शुरू किया। इसी बीच किसी ने पुलिस से प्याज बिक्री में घटतौली का आरोप लगाया। सिविल लाइन पुलिस चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्याज समेत वाहन को पुलिस चौकी पर लाकर जांच पड़ताल की। प्याज की तौल सही मिलने उसे छोड़ दिया। उसके बाद यह वाहन कलेक्टेªट परिसर में मेन गेट पर प्याज की बिक्री शुरू कर दिया।