छापामार अभियान जारी, तीसरे दिन लिये गये 33 नमूने

मुख्य खाद्य निरीक्षक ने दुकानदारों से की अपील

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश के अनुपालन में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व को दृष्टिगत रखते हुये मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के भण्डारण/विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापामार अभियान के अन्तर्गत बुधवार को खाद्य सचल दल द्वारा अम्बेडकर तिराहा से गुड़, काली मिर्च, हाइडिल तिराहा से पनीर, दूध, खरका तिराहा से दूध, वनस्पति, गोपालापुर से घी, गौरीशंकर से पनीर का नमूना जनहित में जांच हेतु संग्रहित किया गया। इस प्रकार जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करते हुये मिलावट के
सन्देह के आधार जनहित में विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 33 नमूने लिये गये। सहायक आयुक्त खाद्य देवाशीष उपाध्याय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देते हुये मुख्य खाद्य निरीक्षक अनिल राय ने बताया कि बीते 7 नवम्बर को 37 एवं 8 नवम्बर को 8 नमूने जांच हेतु संग्रहीत करके खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किया गया है। साथ ही श्री राय ने समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील किया कि आप लोग खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्य कारोबार संचालन हेतु अनिवार्य वैध खाद्य पंजीकरण/खाद्य अनुज्ञप्ति अवश्यक प्राप्त कर लें।

Related

जौनपुर 1514197591615655640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item