कायस्थों के बिना देश की प्रगति सम्भव नहीं: डा. इन्द्रसेन

 

तमाम लोगों को कायस्थ श्री से किया गया सम्मानित

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र ने जनप्रतिनिधि समाज संवाद कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया जहां अतिथि रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ अरुण सक्सेना, विधायक आकाश सक्सेना, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ केपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहे।महासभा ने अपने समाज के विधायक/विधान परिषद सदस्यों को कायस्थ श्री सम्मान से विभूषित किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष डा. श्रीवास्तव ने कहा कि आज कायस्थ समाज राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मुख्यधारा से कटता नजर आ रहा है। आज वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कायस्थ समाज कहीं ना कहीं काटा जा रहा है। इसी क्रम में रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि आज अन्य समाज के लोग अपनी एकता को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरा समाज जो एक समय समाज को दिशा देने का काम करता था, वह आज हासिये पर आ गया है। वाराणसी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि हमें समाज की मुख्य भूमिका में आने के लिए आर्थिक रूप से समृद्ध होने की आवश्यकता है। युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा लेकर रोजगार की तरफ उन्मुख होना चाहिए और राजनीति के माध्यम से राजनीतिक हिस्सेदारी लेनी चाहिए तभी कायस्थ समाज समाज की मुख्य धारा में आयेगा। प्रयागराज के विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व महापौर डॉ केपी श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ मिलकर कायस्थ परिवार की भलाई के कार्य करने की आवश्यकता है। वाराणसी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आज कायस्थ समाज की ताकत का परिणाम है कि हम विधान परिषद में आमजन की आवाज उठाने में सक्षम हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश शंकर श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ऋतू खरे, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मध्य संभाग सन्तोष निगम, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पश्चिमी संभाग वेद प्रकाश सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव नकुल श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव प्रत्यूष श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2838352376219289484

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item