उम्र की शतक लगाने वाली महिला का किया गया सम्मान

 *100 वर्ष की मोहनी मिश्रा को “शतकवीर” सम्मान*

राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा, बुजुर्गों का करें सम्मान ताकि बंद हो जाए वृद्धाश्रम

जौनपुर। जिले  के ढेरापुर (अलीगंज) में शतकवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां 100 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकीं मोहनी मिश्रा को “शतकवीर सम्मान” से नवाजा गया। केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।  अतिथि के रूप में राज्यसभा सासंद सीमा द्विवेदी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. डॉ. आरएन त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ल, उत्तर प्रदेश किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर व उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य कौशल्या नंद गिरि (टीना मां), मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री व सेवा भारती जाैनपुर के प्रभारी संजय पांडेय तथा एडिशनल एसपी शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मोहनी मिश्रा को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कोषाधिकारी की ओर से यहां जीवित प्रमाण पत्र भी दिया।

सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा, हम सभी को मिलकर एक ऐसी पहल करनी होगी जिससे वृद्धाश्रम बंद हो जाए। यह तभी संभव होगा जब हम अपने घर में बुजुर्गों की सेवा करें। मोहनी मिश्रा का परिवार इसके लिए एक नजीर है। इस परिवार से हम सबको सीख लेने की जरूरत है


“बच्चों के साथ बुजुर्गों का भी मनाएं जन्मदिन”


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. डॉ. आरएन त्रिपाठी ने कहा, इस तरह की पहल हर घर में होनी चाहिए। हम बच्चों का जन्मदिन तो मनाते हैं लेकिन बुजुर्गों का सम्मान करना भूल जाते हैं। उन्होंने प्रत्येक परिवार का आह्वान किया कि वह बच्चों के साथ बुजुर्गों का भी जन्मदिन मनाएं। 

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा, इस परिवार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने कहा, बुजुर्ग हमारे घर की शोभा हैं। भगवान की तरह इनकी पूजा करें।

महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा “अक्सर किसी न किसी कार्यक्रम में जाती हूं लेकिन इस तरह के बिल्कुल अनूठे कार्यक्रम में पहली बार उपस्थित हुई हूं। उन्होंने बुजुर्गों को सम्मान देने का संकल्प दिलाया।”


*युवाओं के लिए प्रेरणादायी है यह आयोजन*


एडिशनल एसपी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, युवा पीढ़ी जो मोबाइल में मशगूल है उन्हें ऐसे कार्यक्रम से सीख लेने की जरूरत है। बुजुर्गों के बीच में बैठें और उनका सम्मान करें। डॉ. संजय पांडेय ने कहा, आज जहां वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है उसी बीच में यह आयोजन एक सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करता है।

संचालन जीआईसी, प्रयागराज के प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मनीष मिश्रा ने किया। इस मौके पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह,ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट, संजय मिश्र, संदीप मिश्र, सारांश मिश्र, भाजपा के जिलामंत्री सुनील तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी, अरुण उपाध्याय, डॉ. अनिल शर्मा, प्रवेश दुबे, डॉ. हेमत शुक्ला, योगेश पांडेय, आलोक समेत अन्य मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 1731232574148828215

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item