जिले में खुली एक और पुलिस चौकी, एसपी ने किया लोकापर्ण

जौनपुर। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बरसठी थाने का बोझ कम करने के लिए एक पुलिस चौकी की स्थापना बडेरी बाजार में किया गया। इस नयी चौकी का लोकापर्ण एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने किया तथा ठण्ड को देखते हुए इस इलाके के चौकीदारो को कम्बल भी वितरित किया । अब जिले में पुलिस चौकियांे की कुल संख्या 42 हो गयी है। 

 पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना बरसठी क्षेत्रान्तर्गत नवीन चौकी बड़ेरी का विधि विधान से उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकी बनने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी तथा आस-पास की आमजनता को काफी सुविधा होगी, वो अपनी शिकायत चौकी में आकर कर सकेंगें, जिससे उनकी शिकायत का त्वरित निस्तारण हो सकेगा । चौकी थाना मड़ियाहूँ,मछलीशहर, सिकरारा व बरसठी के मध्य में स्थापित किया गया है, जिससे आस-पास होने वाली घटनाओं में त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी। 
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया तथा उन्हें क्षेत्र में होने वाली घटनाओं व लाभप्रद सूचनाओं को पुलिस को देने हेतु बताया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शैलेन्द्र सिंह , क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ  चोब सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1740872889041768788

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item