श्री संकट मोचन संगठन ने गोपी घाट पर उतारा स्वर्ग

51 हजार दीपों से जगमगा उठा घाट, उमड़ी भारी भीड़

रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अव्वल किये गये पुरस्कृत
जौनपुर। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट द्वारा नगर के शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर देव दीपावली मनाया गया। इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता की गयी जिसमें अव्वल आये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अलावा अन्य सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही धार्मिक एवं रचनात्मक संदेश से ओत—प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जहां एकल एवं ग्रुप में कई आयोजन हुये। 51 हजार दीपों से सजाया गया गोपी घाट लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राबिन सिंह रहे जिन्होंने रंगोली प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया। आयोजन समिति के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में राहुल निषाद प्रथम, राकेश गुप्ता द्वितीय एवं अवन्तिका मोदनवाल तृतीय आयी। निर्णायक के रूप में डा. राबिन सिंह, डा एसके राना, विकास कुमार एवं डा. कमलेश कुमार थे। वहीं नृत्य में लखन प्रथम, अजीत द्वितीय एवं समीर तृतीय आये। निर्णायक के रूप में राज सिंह चौधरी एवं मोहम्मद शादाब रहे।
इसके पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि डा. एसके राना, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू के अलावा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रीतेश जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय सिंह नाविक, महामंत्री संदीप निषाद, प्रदीप तिवारी, संजय निषाद, डा. मुकेश श्रीवास्तव, डा. कमलेश निषाद, सूरज पण्डा, रमेश श्रीवास्तव, शरद साहू, अशोक निषाद, रामू निषाद, पत्रकार शुभम जायसवाल, समाजसेविका आस्था जायसवाल, सेफाली जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कोषाध्यक्ष सूरज निषाद ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 3581848545435382072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item