जनजागरूकता अभियान के लिये नुक्कड़-नाटक का हुआ प्रदर्शन

जौनपुर। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड व नगर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर कोतवाली के पास नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करके लोगों में जनजागरुकता का प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा के अर्न्तगत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं अभिभावकों के खाते में भेजे जा रहे डी0बी0टी0 के माध्यम से बच्चों के लिए जूता मोजा, ड्रेस, स्वेटर, बैग एवं स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि का बच्चों के ऊपर व्यय सही तरीके से किये जाने हेतु हैं। कार्यक्रम संचालन में एसआरजी डॉ0 कमलेश यादव ने उपरोक्त बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। नुक्कड़ नाटक हेतु लखनऊ से टीम निर्धारित की गयी थी जिसके द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम लोगों की मौजूदगी रही।

Related

जौनपुर 7857529363418301104

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item