अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने हनुमान चालीसा के साथ किया पूजन—आरती

 

राम मन्दिर के बलिदानियों को अहिप नमन करता है: अजय पाण्डेय

जौनपुर। लगभग 500 वर्ष के बाद रामलला के लिये अयोध्या में बनवाये गये मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर परिषद सहित सम्बन्धित आयामों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम किया गया। 

इसी क्रम में नगर के शेखपुर में अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम में राम दरबार के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये हनुमान चालीसा के साथ रामचन्द्र जी एवं हनुमान जी की आरती की गयी। वहीं श्री पाण्डेय ने कहा कि आज का यह दिन धरातल पर ऐतिहासिक बन गया है जिसको आने वाली पीढ़ी याद रखेगी। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर के लिये बलिदान देने वाले साधुओं, सन्तों, कारसेवकों आदि को पूरा अहिप परिवार नमन करता है। साथ ही कहा कि उन्हीं की देन है कि आज यह भव्य मन्दिर खड़ा हो गया है। फिलहाल अब काशी एवं मथुरा बाकी है जिसके लिये सभी हिन्दू पूरी तरह से आगे आ जायं। इस अवसर पर विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, मुन्नी देवी, राजकुमार निषाद, समिक पाण्डेय, निहाल निषाद, अमन दूबे, पन्ने लाल निषाद, मनोज मिश्रा, टेलू भाई, गोलू, पम्मी, बिम्मी, सोनी, तेजस्वी, तेजवी, तेजस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी तरह नगर के नईगंज स्थित चौरा माता मन्दिर, सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित आद्याशक्ति मां काली मन्दिर, मायानगर, कयार, मिसिरपुर, कुसियां सहित अन्य गांवों के देवस्थलों पर उपरोक्त अनुष्ठान किया गया। नईगंज में आयोजित कार्यक्रम में सूरज अग्रहरि, सचिन श्रीवास्तव आदि उपस्थि रहे। वहीं मायानगर कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय किसान परिषद के जिलाध्यक्ष कृष्ण दत्त दूबे ने किया। उधर सिटी रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम का नेतृत्व सुधीर कुमार व राकेश श्रीवास्तव विभाग महामंत्री ने किया।


Related

जौनपुर 3451574780081997665

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item